News Nation Logo

Year End Photos 2022 :देंखे साल 2022 का अंतिम सूर्य और चंद्र ग्रहण की संपूर्ण सूची

Year End Photos 2022 : साल 2022 में दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण लगे. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अमावस्या को सूर्य ग्रहण लगता है और पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण लगता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार कहते हैं, कि ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए. क्योंकि इस समय सूतक काल का समय होता है. अगर, आप इस समय कोई शुभ काम करते हैं, तो आपको उस काम में कभी सफलता नहीं मिलती है. तो आइए जानते हैं कि साल 2022 में सूर्य और चंद्र की संपूर्ण सूची के बारे में.

News Nation Bureau | Updated : 29 December 2022, 01:43:11 PM
2022

social Media

1

साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 

दिनांक 30 अप्रैल 2022 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था. जो दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका में नजर आया था . यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण था. वहीं ग्रहण का समय 12 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 04 बजकर 07 मिनट तक था. भारत में सूर्य ग्रहण नजर नहीं आया. इसलिए इसका सूतक काल भारत में नहीं लगा. ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से बात करें, तो मेष राशि, कर्क राशि, वृश्चिक राशि और धनु राशि वालों को साल के पहले सूर्य ग्रहण में सावधान रहने की जरूरत थी. 

    2022

social Media

2

साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण

दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगा था, जो भारत के साथ-साथ कई देशों में दिखाई दिया. इसके अलावा भारत में खासकर इसका असर आंशिक था, जिसकी वजह से इसका सूतक काल मान्य नहीं था. ग्रहण के समय की बात करें, तो साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 04 बजकर 29 मिनट से शुरु होकर 05 बजकर 42 मिनट तक था. ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से बात की जाए, तो सूर्य ग्रहण मिथुन, तुला, मकर,मीन,धनु,सिंह और कर्क राशि वालों के लिए धन लाभ लेकर आया था. 

 Surya Grahan 2022

social Media

3

साल का पहला चंद्र ग्रहण 

साल का पहला चंद्र ग्रहण दिनांक 16 मई 2022 को लगा था. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण था. यह चंद्र ग्रहण भारत समेत कई महादेशों में देखने को मिला था. इसका प्रभाव भारत में भी खासकर था. चंद्र ग्रहण का समय 07 बजकर 02 मिनट से लेकर अगले दिन दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक लगा था. ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से साल का पहला चंद्र ग्रहण सभी राशियों के लिए बेहद शुभ था. 

Chandra Grahan 2022

social Media

4

साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 

दिनांक 08 नवंबर 2022 को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगा था. यह चंद्र ग्रहण भारत समेत कई महादेशों में देखने को मिला था. इसका प्रभाव भारत में भी पड़ा था. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण दोपहर 01 बजकर 32 मिनट से लेकर 07 बजकर 27 मिनट तक था. वहीं ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से साल का दूसरा सूर्य ग्रहण मेष,कुंभ और मीन राशि वालों के लिए बेहद शुभ था.