social Media
मूलांक 8 वाले लोग बेहद रहस्यमयी होते हैं. इन्हें कभी आसानी से नहीं समझा जा सकता है. कभी-कभी तो ऐसा होता है, कि इन्हें खुद पता नहीं होता है कि ये आगे क्या करने वाले हैं. इनकी मानसिक स्थिति के बारे में पता लगाना बेहद मुश्किल होता है. इस मूलांक के लोग बेहद मेहनती होते हैं. ये जिस भी काम को ठान लेते हैं, उन्हें पूरा करके ही दम लेते हैं. इन्हें कोई भी काम अधूरा करके रखना पसंद नहीं है.
social Media
मूलांक 17 वाले लोगों के स्वामी शनि देव हैं. इनका कद छोटा और ये बेहद सांवले रंग के होते हैं. इनकी चलने-फिरने की आदतें भी अलग प्रकार की ही होती है. इनके बाल भी घुंघराले होते हैं. इनके काम करने की स्पीड भी कम होती है.लेकिन इनका काम के प्रति बेहद लगाव होता है. ये समय के बेहद पाबंद होते हैं. इनके विचारों में शुद्धता होती है.
social Media
मूलांक 26 वाले लोगों के जीवन में बेहद उतार-चढ़ाव आता है, लेकिन इसके बाद भी ये लोग कभी हार नहीं मानते हैं. इसलिए ये शनिदेव के बेहद पसंदीदा मूलांकों में से एक हैं. इनके अंदर धैर्य बहुत होता है. इनका स्वभाव बेहद कठोर होता है. इनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक रहती है. ऐसे लोग पैसे भी बेहद सोच-समझकर ही खर्च करते हैं. ये बेहद धनवान भी होते हैं. इनके उन्नति के द्वार हमेशा खुले रहते हैं. अगर इनके शुभ रंग की बात की जाए, तो भूरा, काला और नीला बेहद शुभ रंग होता है.