/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/10/616-sawan.jpg)
सावन 2024
22 जुलाई 2024 सोमवार से सावन की शुरुआत हो रही है. इस दिन प्रीति योग का निर्माण हो रहा है. सावन में हरे रंग का खास महत्व होता है. इस दिन महिलाएं हरी साड़ी, चूड़ी और मेहंदी लगाती हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/10/830-green-bangle-3.jpg)
हरी-हरी चूड़ियां
सावन में महिलाएं के हाथों में हरी-हरी भरी चूड़ियां खूबसूरत लगती है.इस मौके पर महिलाएं नई डिजाइन खोजकर चूड़ियां खरीदती हैं.चलिए आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/10/847-green-bangle-2.jpg)
वेलवेट बूटी डिजाइन
सावन में महिलाएं के हाथों में वेलवेट चूड़ियां हाथों पर बेहद खूबसूरत लगती है. सावन में बूटी डिजाइन वाली वेलवेट चूड़ियां आप पहन सकती हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/10/918-green-bangle.jpg)
कट डिजाइन
सावन शुरू होने से पहले बाजार में हरी चूड़ियों में कट डिजाइन भी आती है. इस तरह की प्लेन-कट चूड़ियां हाथों पर सुंदर लगेगी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/10/184-green-bangle-1.jpg)
ओल्ड फैशन
पुराने स्टाइल वाली चूड़ियां लोगों को काफी पसंद आती है. इस तरह की चूड़ियां मिरर कड़े के साथ अच्छी लगेगी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/10/952-green-bangle-4.jpg)
प्लेन चूड़ियां
कुंवारी लड़कियां सावन के खास दिनों में प्लेन चूड़ियां पहन सकती हैं. शादीशुदा महिलाएं भी कड़े के साथ ये चूड़ियां पहन सकती हैं.