/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/18/784-shiva-4.jpg)
भगवान शिव
भगवान शिव को ये पुष्प अतिप्रिय हैं जिन्हें अर्पित करने से महादेव प्रसन्न होते हैं. जानें भगवान शिव को जलाभिषेक करते समय किन फूलों को अर्पित करना चाहिए.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/18/227-kaner.jpg)
कनेर का फूल
ज्योतिष के अनुसार, भगवान भोलेनाथ को कनेर का फूल बेहद प्रिय है. कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा का वर्णन हिंदू धर्म ग्रंथों में है. माना जाता है सावन भर कनेर का फूल अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/18/957-shami.jpg)
शमी का फूल
हिंदू धर्म में शमी का फूल बेहद शुभ माना गया है. भगवान भोलेनाथ को शमी का फूल अतिप्रिय है. कहते है कि सावन में शमी का पौधा लगाने से भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है. इस लिए सावन में शमी का फूल भोलेनाथ को अर्पित करना चाहिए.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/18/627-kamal.jpg)
ब्रह्म कमल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ब्रह्म कमल से भगवान शंकर से गणेश जी पर जल का छिड़काव कर जीवित किया था. इसलिए इसे जीवन देने वाला फूल कहते हैं ब्रह्म कमल भगवान भोलेनाथ को बेहद प्रिय है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/18/831-aprajita.jpg)
अपराजिता के फूल
हिंदू धर्म में अपराजिता का पौधा बेहद शुभ माना गया है. सावन महीने में अपराजिता के फूल को भगवान शिव पर चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी होती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us