(फोटो- Pyush Goyal Twitter)
अयोध्या में न सिर्फ भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा बल्कि इसके साथ राम नगरी अयोध्या का भी कायाकल्प होगा. अयोध्या रेलवे स्टेशन को भी मंदिर की तर्ज पर सजाया जाएगा.
(फोटो- Pyush Goyal Twitter)
भारतीय रेलवे ने राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन से तीन दिन पहले रविवार को बताया कि नए अयोध्या स्टेशन के पहले चरण का निर्माण जून, 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.
(फोटो- Pyush Goyal Twitter)
अयोध्या स्टेशन के कायाकल्प को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि देश के करोड़ो लोगो की आस्था के प्रतीक श्री रामजन्मभूमि मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे कर रहा है अयोध्या स्टेशन का पुनर्विकास होगा.
(फोटो- Pyush Goyal Twitter)
उत्तर रेलवे की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 'महत्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे अयोध्या स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं, यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं, स्वच्छता, सुन्दरता और उच्च गुणवत्ता वाली तमाम अन्य अपेक्षित सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में बढ़ रहा है.'
फोटो-ANI
इससे ये साफ है कि राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या के कायाकल्प का काम भी शुरू हो रहा है. रेलवे स्टेशन के अलावा अयोध्या में विकास की कई और योजनाएं भी शुरू की जा रही हैं.
(फोटो-ANI)
अयोध्या रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण स्टेशन का काम प्रभावित हो गया है. लेकिन अंतिम तक इसका परिणाम सुंदर और बेहतर होगा. चार लोगों ने रेलवे स्टेशन पर बनी पेंटिग को मात्र 7 दिन में बनाया है.
(फोटो-ANI)
बता दें कि भगवान हनुमान को अयोध्या और राम भक्तों का रक्षक कहा जाता है. इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बुधवार को 'भूमिपूजन' के लिए अयोध्या आएंगे, तो सबसे पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.
(फोटो-ANI)
पीएम मोदी के आने से पहले मंदिरों को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.
(फोटो-ANI)
मंदिर के पुजारी ने बताया, "प्रधानमंत्री मोदी जी 5 अगस्त को राममंदिर भूमिपूजन के लिए अयोध्या आ रहे हैं, भूमिपूजन के पहले वो हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे. उसके बाद वो राम जन्मभूमि पर भूमि पूजन के लिए जाएंगे."
फोटो-ANI
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच हैं. वह अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जहां-जहां कार्यक्रम है, सीएम योगी उन सभी जगहों पर तैयारियों को देखने खुद पहुंचे.