News Nation Logo

रक्षाबंधन 2021: महामारी के दौर में भी कम नहीं हुआ उत्साह

Rakshabandhan 2021: Enthusiasm did not diminish even during the pandemic

News Nation Bureau | Updated : 21 August 2021, 04:34:51 PM
rakhi 22

राखी के विभिन्न डिजायन को देखती महिला

1

भारत पर्वों या त्योहारों का देश हैं. साल के हर महीने में कोई न कोई पर्व होता है जिसे लोग उत्साह से मनाते हैं. कुछ त्योहार क्षेत्रीय स्तर पर मनाया जाता है तो कुछ त्योहार पूरे देश मनाया जाता है. और 'ग्लोबल विलेज' के दौर में हमारे कई त्योहार देश की सीमा पार कर विदेशों तक में मनाये जा रहे हैं. रक्षाबंधन ऐसा ही त्योहार है. रक्षा बंधन सबसे खास त्योहारों में से एक है जो भाई-बहनों के बीच के बंधन को मनाता है. इसे राखी के रूप में भी जाना जाता है, इस वर्ष यह दिन 22 अगस्त (रविवार) को पड़ रहा है. बाजार रंग-बिरंगे राखियों और मिठाइयों से सज गये हैं.

raksha 1

भाई की कलाई पर राखी बांधती बहन

2

साल भर हर भाई-बहन को रक्षाबंधन के त्योहार का इंतजार रहता है. इस दिन को भाई बहन की रक्षा का भार अपने ऊपर लेता है.

raksha1

राखी का उपहार

3

राखी बधाने के बाद हर भाई बहन को उपहार स्वरूप कुछ गिफ्ट देता है.

raksha4

राखी बांधने के पहले होती है विधि-विधान से पूजा

4

भारत धर्मप्राण देश है. हर त्योहार के पीछे कुछ सामाजिक तो कुछ धार्मिक मर्म होते हैं. इसलिए हर पर्व पर विशेष तरीके से पूजन करने का विधान है.

raksha9

त्योहार से पहले एक महिला को राखी चुनते हुए देखा जा सकता है

5

रक्षाबंधन पर हर बहन अपने भाई को खास राखी बांधना चाहती है. इसलिए वह बाजार में घूमकर राखी चुनती है.

raksha7

राखी से भरी कलाई

6

रक्षाबंधन के दिन हर भाई अपनी कलाई को राखी से भरा देखना चाहता है.