New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/10/feature-image174-99.jpg)
Pitru Paksha 2024 (Social Media)
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/30/collage-maker-30-sep-2023-06-52-pm-571-36.jpg)
1/5
धार्मिक मान्यता के अनुसार, पितृ पक्ष में पंचबलि की परंपरा है. इन पंच बलि में कहा गया है कि कौओं को भोजन कराना चाहिए.
/newsnation/media/media_files/Q9i1w8Brn53FDMLdbo5I.jpg)
2/5
धार्मिक मान्यता के मुताबिक, कौए को संचार का वाहक और यम का प्रतीक भी माना जाता है. वे हमारा संदेश हमारे पूर्वजों तक पहुंचाते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/23/crow-24.jpg)
3/5
कौवे बिना रुके लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. ऐसे में कौवे के शरीर में किसी भी तरह की आत्मा का वास हो सकता है. साथ ही कौवे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकती है. इन्हीं कारणों के चलते पितृ पक्ष में कौए को भोजन कराया जाता है.
Advertisment
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/12/61-pitra.jpg)
4/5
पितृ पक्ष के दौरान कौए को भोजन कराने से हमें अपने पितरों का आशीर्वाद मिलता है. इसलिए पितृ पक्ष के 15 दिनों के दौरान कौओं के लिए भोजन की व्यवस्था विशेष रूप से की जाती है.
/newsnation/media/media_files/BQW70Fc4d8FjfS2BQvVV.jpg)
5/5