Mysterious WaterFall : जानें इस अनोखे झरने का रहस्य, क्यों इसकी धारा से अछूत हैं पापी मनुष्य
उत्तराखंड जिसे देवों की भूमि कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसके हर एक कण में देव वास करते हैं. वहीं अगर यहां की नदियों और झरनों की बात की जाए, तो इसका अपना एक धार्मिक महत्व है. जो रहस्यमयी होने के साथ-साथ ऐतिहासिक भी है. वैसे तो अपने कई झरने देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख में एक ऐसे झरने के बारे में बताएंगे, जो काफी रहस्यमयी है, ऐसी मान्यता है कि इस झरने की पवित्र धारा पापी लोगों के ऊपर नहीं गिरता है.