News Nation Logo

Merry Christmas 2022 : जानिए जिंगल बेल का क्रिसमस से क्या है कनेक्शन, यहां पढ़ें

क्रिसमस पर अकसर हम 'जिंगल बेल, जिंगल बेल' बोलते हैं. जिंगल बेल्स इस त्योहार में सबसे मुख्य माना जाता है. इस गाने को जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि जिंगल बेल सबसे पहले किसने गाया था और किसने बजाया था, क्या है इसका इतिहास, तो आइए आज हम आपको बताएंगे कि जिंगल बेल की दिलचस्प कहानी क्या है.

News Nation Bureau | Updated : 25 December 2022, 11:08:24 AM
JINGLE

social Media

1

जिंगल बेल जो एक थैंक्सगिविंग सॉन्ग है, जो खासकर क्रिसमस पर गाया जाता है. साल 1850 में जॉर्जिया के सवाना में रहने वाले म्यूजिक डायरेक्टर जिम्स पियरपॉन्ट ने कंपोज यानी की बनाया था. हैरान करने वाली बात ये है कि 1890 में इस सॉन्ग ने विश्वभर के गाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 

jingle bell

social Media

2

जिंगल बेल का क्रिसमस से कोई कनेक्शन नहीं है. इसका जिक्र क्रिसमस मेंभी नहीं मिलता है. जिंगल बेल का पहला नाम वन हार्सओपन स्लेई के नाम से रखा गया है, जिसे बाद में क्रिसमस से जोड़ दिया गया. 

J6

social Media

3

खास बात जिंगल बेल की यह है कि ये गाना अंतरिक्ष में बजने वाला पहला गाना था. इसे दिनांक 16 दिसंबर 1965 को नासा की जेमिनी 6A नामक अंतरिक्ष  उड़ान के दौरान इसे बजाया गया था. 

JINGLE3

social Media

4

इस सॉन्ग को रिलीज होने में दो साल लगा था और इसका टाइटल सॉन्ग जिंगल बेल्स कर दिया गया था. 

J9

social Media

5

जिंगल बेल्स का थीम अब अनेक भाषाओं के साथ इसे मराठी और भोजपुरी में भी कंपोज किया गया है.

JINGLE3

social Media

6

जिंगल बेल के बिना क्रिसमस अधूरा है.