social Media
जिंगल बेल जो एक थैंक्सगिविंग सॉन्ग है, जो खासकर क्रिसमस पर गाया जाता है. साल 1850 में जॉर्जिया के सवाना में रहने वाले म्यूजिक डायरेक्टर जिम्स पियरपॉन्ट ने कंपोज यानी की बनाया था. हैरान करने वाली बात ये है कि 1890 में इस सॉन्ग ने विश्वभर के गाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
social Media
जिंगल बेल का क्रिसमस से कोई कनेक्शन नहीं है. इसका जिक्र क्रिसमस मेंभी नहीं मिलता है. जिंगल बेल का पहला नाम वन हार्सओपन स्लेई के नाम से रखा गया है, जिसे बाद में क्रिसमस से जोड़ दिया गया.
social Media
खास बात जिंगल बेल की यह है कि ये गाना अंतरिक्ष में बजने वाला पहला गाना था. इसे दिनांक 16 दिसंबर 1965 को नासा की जेमिनी 6A नामक अंतरिक्ष उड़ान के दौरान इसे बजाया गया था.
social Media
इस सॉन्ग को रिलीज होने में दो साल लगा था और इसका टाइटल सॉन्ग जिंगल बेल्स कर दिया गया था.
social Media
जिंगल बेल्स का थीम अब अनेक भाषाओं के साथ इसे मराठी और भोजपुरी में भी कंपोज किया गया है.
social Media
जिंगल बेल के बिना क्रिसमस अधूरा है.