News Nation Logo

Mata Lakshmi Idol Vastu Tips:इस दिशा में रखें मां लक्ष्मी की फोटो, घर में आएगी खुशहाली

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को सुख-समृद्धि और शांति की देवी माना गया है. जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है, उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. उनके जीवन में कभी धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है. तो आइए आज हम आपको मां लक्ष्मी से जुड़े सही दिशा के बारे में बताएंगे, जिससे आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनीं रहेगी.

News Nation Bureau | Updated : 12 January 2023, 06:44:53 PM
Laxmi Ji 696x692

social Media

1

वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में मां लक्ष्मी की फोटो न लगाएं, इससे घर की सुख-समृद्धि चली जाती है और घर में दरिद्रता आती है. 

Laxmi Ji 696x692

social Media

2

वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में मां लक्ष्मी की फोटो न लगाएं, इससे घर की सुख-समृद्धि चली जाती है और घर में दरिद्रता आती है. 

ma laxmi

social Media

3

मां लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो हमेशा उत्तर दिशा में लगाना शुभ होता है. इससे घर में धन धान्य और वैभव बना रहता है. व्यापार में भी लाभ होता है. 

maa laxmi121

social Media

4

मां लक्ष्मी की मूर्ति एक से ज्यादा न रखें, ये अशुब होता है. ध्यान रहे, कि मां लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो के पास कभी रंगोली नहीं बनना चाहिए. संध्या के समय मां लक्ष्मी की मूर्ति के पास घी का दीपक जरूर जलाएं. इससे घर की सकारात्मकता बनीं रहती है.