New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/12/607-makar-sankranti-2023-96698949.jpg)
social Media
दिनांक 15 जनवरी को सुबह उदय तिथि मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. आप दोपहर तक स्नान, दान कर सकते हैं, जो आपके लिए शुभ फलदायी साबित होगा. इस दिन स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है. जिससे व्यक्ति की सारी मनोकामना पूरी हो जाती है.इसके साथ ही खरमास का अंत भी हो जाएगा. जिससे सभी मांगलिक कार्य भी शुरु हो जाएंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/12/578-makar-sankranti-surya-puja-vidhi-in-astrology.jpg)
social Media
मकर संक्रांति के दिन उड़द का दाल, तिल का लड्डू जरूर अर्पित करें. इससे आपको शनि और राहु दोष से मुक्ति मिल जाएगी. इसके अलावा इस दिन आप खिचड़ी भी दान कर सकते हैं. इससे आपको शनि दोष से छुटकारा मिलेगा. इस दिन कंबल का दान करना बेहद जरूरी है, इससे आपको राहु दोष से छुटकारा मिलेगा.