News Nation Logo

Lohri 2023 : लोहड़ी पर्व की ये परंपराएं, यहां है पूरी जानकारी

लोहड़ी पर्व विशेष त्योहारों में से एक है. इस पर्व की शुरुआत लोग लोकगीत के साथ करते हैं. इस दिन गुड़ के लड्डू, चिक्की और तिल की बनी मिठाईयां विशेष रूप से खाते हैं. ये त्योहार मेहनत और जीत की बधाई देता है. क्योंकि इसी मौसम में रबि क्रॉप काटे जाते हैं, जिनकी खेती बड़ी मेहनत से होती है. तो आइए हम आपको लोहड़ी पर्व के खास सात परंपराओं के बारे में बताएंगे, जिसे करने से आपके सारे दुख दूर हो जाएंगे.

News Nation Bureau | Updated : 13 January 2023, 02:24:31 PM
gettyimages 1317132082 594x594 3 1

social Media

1

लोहड़ी के पहले दिन से बच्चे गीत गाकर लकड़ियां, मेवे मूंगफली एकत्रित करने में लग जाते हैं. 

social Media

2

लोहड़ी के दिन तिल-गुड़ खाने और बांटने का विशेष महत्व है. इस दिन लोग खील, गजक, मक्का खाने का आनंद उठाते हैं. 

lohri22

social Media

3

लोहड़ी की संध्या के समय लोग लकड़ी जलाकर चक्कर लगाते हैं और अपनी इच्छा मांगते है. 

social Media

4

जिस दिन भी घर में किसी की नई शादी हुई है या बच्चा पैदा हुआ है, उन्हें उस दिन विशेष तौर से बधाई दी जाती है. 

social Media

5

लोहड़ी के दिन विशेष पकवान जैसे कि रेवड़ी, गजक, मूंगफलि और मक्का की रोटी, सरसों का साग विशेष होता है.