मेले में साधु हाथी पर बैठ कर भी आ रहे हैं.
प्रयागराज मेले में साधु संत अपने-अपने अंदाज में कुंभ नगरी में डेरा डालने पहुंच रहे हैं. इनके काफिले में हाथियों से लेकर घोड़े तक होते हैं.
साधुओं की पेशवाई का एक दृश्य
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 जनवरी से शुरू हो रहे कुंभ महोत्सव के लिए बाबा साधुओं की पेशवाई जोर शोर से इन दिनों कुंभ मेले में पहुंच रहीं हैं. पेशवाई के समय कुछ साधु शक्ति प्रदर्शन भी करते हैं जैसे तलवार और लाठी को चला कर के.
तस्वीर में देखें कैसे साधु बाबा अपनी दल के साथ कुंभ नगरी में पहुंच रहे हैं.
इन दिनों ढोल-नगाड़ों के साथ बाबा साधु कुंभ नगरी में पहुंच रहे हैं. जिसमें उनके अनुयायियों के साथ वाहनों का लंबा काफिला भी साथ चलता है.
हाथियों पर सवार होकर एक कतार में आते हुुए साधु
कुंभ समारोंह में पेशवाई के वक्त कुछ बाबा अपने दल में वाहनों के साथ पहुंचते हैं तो वहीं कुछ जानवरों के साथ अपने बड़े दल लेकर पहुंचते हैं.
नगाड़े बजाते कुंभ नगरी में पहुंच रहे हैं साधु संत
तस्वीर में दिख रहे नागा साधु घोड़े पर सवार होकर नगाड़े बजाते हुए कुंभ नगरी में पहुंच रहे हैं.