इस तस्वीर को देख कर आप भी सोचने पर मजबूर हो आएंगे कि आखिर क्या असली है और क्या पेंटिंग
प्रयागराज में इस माह से शुरू हो रहे कुंभ मेले के चलते पूरे शहर को देश की संस्कृति बयां करतीं अद्भुत त्सवीरों से पेंट किया गया है.
देखिए इस खूबसूरत बिल्डिंग को, दूर से देखने पर इसमें कई सारी आकृतियां नजर आती हैं.
आपको बतादें प्रयागराज में यह इंदरा भवन नाम की बिल्डिंग है. जिसको कलाकारों ने अपने हाथों के जादू से बेहद खूबसूरत बना दिया है.
हम दावा करते हैं इस तस्वीर को आप एक बार में नहीं समझ सकते. ऐसी ही खूबसूरत त्सवीरों से सजाया गया है प्रयागराज
जरा गौर करिए इस त्सवीर में थोड़ी कलाकारी फोटोग्राफर की भी है औक कलाकारों के हाथ की सफाई की भी. दरअसल पेटिंग के पास दो बकरियां जो असल में हैं... लेकिन पेटिंग का ही हिस्सा लग रही हैं.
ये तस्वीर देखिए कुंभ की तैयारियों के चलते शहर के पुलों का भी रंगरोगन किया गया है.
कुंभ मेला हर 12 साल में आता है और दो बड़े कुंभ मेलों के बीच आने वाले कुंभ को अर्धकुंभ कहा जाता है. इस बार साल 2019 में आने वाला कुंभ दरअसल, अर्धकुंभ ही है. लेकिन जिस प्रकार से इस अर्धकुंभ मेले की तैयारियां चल रही हैं, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि यह पूर्ण कुंभ मेला है.
संगम पर लगाया गया, दिव्य कुंभ भव्य कुंभ 2019 का श्लोगन
दिव्य कुंभ भव्य कुंभ 2019 के इस श्लोगन के पास आकर लोग सैल्फियां लेने से नहीं चूकते. यहां तक की खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां पर खड़े होकर अपना पोज दे चुके हैं.