New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/01/86-kumbh-nagri-g.jpg)
रात में दुल्हन की तरह सजती है धर्मनगरी प्रयागराज
इन दिनों रोशनी में नहाई हुई है धर्मनगरी प्रयागराज
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/01/59-kumbh-nagri-h.jpg)
रात में लाइटों से सजा प्रयागनगरी का एक पुल
यूपी सरकार ने काफी समय पहले से ही कुंभ की तैयारियां शुरू कर दी थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/01/73-kumbh-nagri-d.jpg)
कुंभ मेले के चलते सड़को पर जगमगाती लाइटें
कुंभ 2019 के लिए यूपी सरकार ने दुल्हन की तरह सजाया है प्रयागराज को
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/01/65-kumbh-nagri-f.jpg)
प्रयागराद इन दिनों हर तरफ रोशनी में नहाया हुआ सा लगता हैं.
पुल पर लगी ये लाइटें लोगों को एक नजर रुक कर देखने पर मजबूर कर देती हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/01/44-tent-city-f.jpg)
प्रयागराज में 50 करोड़ की लागत से बन रही है टेंट सिटी
प्रयागराज के संगम तट पर शुरू होने जा रहे कुंभ मेले में 50 करोड़ की लागत से एक ऐसी टेंट सिटी बसाई जा रही है जो कई मायनों में 5 स्टार होटल्स को भी मात देती नज़र आएगी. खास बात ये है कि महज 2 महीनों के लिए तैयार हो रही इस कॉलोनी को रिकॉर्ड 5 हफ़्तों में तैयार किया जा रहा है.