/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/01/549-1.jpg)
social Media
हर वर्ष की तरह ही इस साल भी राधे मां के जन्मदिन पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस बार सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम मुंबई में होंगे. 2 मार्च से दो दिवसीय सुखमणि साहिब जी का पाठ होगा. हर वर्ष राधे मां के जन्मदिन पर सुखमणि साहिब जी का पाठ होता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/01/198-radhe-maaa3.jpg)
social Media
राधे मां जब भी किसी चौकी में जाती हैं, तब अपने भक्तों को दर्शन देती हैं
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/01/804-radhe-maaa7.jpg)
social Media
जानकारी के अनुसार, हर साल महाराष्ट्र में राधे मां के जन्म दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली माता की चौकी में चिंतपूर्णी से ज्योति पुजारी की अगुवाई में महाराष्ट्र लेकर लगाई जाती है. वहीं राधे मां की भी इस दरबार में पूरी आस्था है. जब भी इन्हें समय मिलता है, ये दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच जाती हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/01/323-radhe-maaa1.jpg)
social Media
माता की चौकी के लिए वह दिव्य ज्योति लेकर महाराष्ट्र के लिए जा रहे हैं और वहां पर विशाल माता की चौकी का आयोजन होगा. जरूरतमंदों को 3 मार्च को फ्री में राशन, स्कूल बैग और पंखा बांटा जाएगा. साथ ही श्री राधे मां चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मुंबई के बोरीवली में हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us