News Nation Logo

शरीर के इस हिस्से पर छिपकली का गिरना लाता है अपार सम्पत्ति, बालों के गिरने से होती हैं अशुभ घटनाएं

घर की दीवारों पर अक्सर आपने छिपकली को घूमते देखा ही होगा. ऐसे में कई बार ये भी हो जाता है कि छिपकली आपके शरीर पर आकर गिर जाती है. छिपकली का आपके शरीर पर गिरना अशुभ और शुभ दोनों माना जाता है. तो चलिए जानते हैं शरीर के किस हिस्से पर छिपकली का गिरना क्या संकेत देता है.

News Nation Bureau | Updated : 06 March 2022, 02:46:53 PM
1

Social Media

1

घर की दीवारों पर अकसर छिपकलियों को दौड़ते-भागते तो सभी ने देखा होगा. आपस में लड़ाई करते या फिर चलते हुए गिर जाती हैं.

2

Social Media

2

कई बार ऐसा होता है कि दीवारों पर दौड़ती छिपकलियां अचानक से हमारे ऊपर गिर जाती हैं. शास्त्रों में छिपकली से जुड़े कई शगुन-अपशगुन के बारे में बताया गया है.

3

Social Media

3

छिपकली का शरीर के अंगों पर गिरना कई संकेत देता है. ऐसे में कुछ संकेत धन लाभ की ओर इशारा करते हैं, जबकि कुछ अशुभ साबित होते हैं. 

5

Social Media

4

आइए जानते हैं छिपकली के गिरने के इन संकेतों के बारे में.   

4

Social Media

5

घर में छिपकली की लड़ाई का दिखना शुभ नहीं होता. ऐसा अगर हुआ है तो यह परिवार या मित्रों के लड़ाई की संभावना की ओर संकेत करता है. इतना ही नहीं, किसी खास व्यक्ति से भी विवाद आदि हो सकता है. 

6

Social Media

6

खाना खाते समय छिपकली की आवाज का सुनाई देना किसी बड़ी खुशखबरी की ओर इशारा करता है. 

7

Social Media

7

छिपकली लड़ते समय माथे या सिर पर गिर जाए, तो इसे शुभ माना जाता है. ये इस बात का संकेत देता है कि बहुत जल्द बड़ा धन लाभ होने वाला है. 

8

Social Media

8

छिपकली के बालों का गिरना अनिष्टता की ओर इशारा करता है. ये भविष्य में किसी अशुभ घटना घटने की ओर संकेत देता है. 

9

Social Media

9

छिपकली के किसी व्यक्ति की गर्दन पर गिरना सम्मान में वृद्धि की ओर संकेत करता है. वहीं, गाल पर छिपकली गिरने से किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. 

10

Social Media

10

मान्यता है कि छिपकली के दाएं गाल पर गिरने से सुख-सुविधाओं की पूर्ति होती है. साथ ही, उसके जीवन में धन से जुड़ी समस्या नहीं रहती है.