Kashi Holi 2023: चिता की भस्म से काशी में खेली गई अतरंगी होली, जानें इसके पीछे का रहस्य
बाबा की नगरी काशी अनोखे परंपराओं के लिए जाना जाता है. यहां रंगभरी एकादशी के अगले दिन यानि की आज दिन शनिवार को एक ऐसा आयोजन हुआ, जिसमें करोड़ों की भीड़ उमड़ी. यहां मणिकर्णिका घाट पर पैर रखने तक की भी कोई जगह नहीं थी. यहां एक तरफ चिताएं जलती हुई दिखीं, तो एक तरफ बुझी चिताओं की भस्म से जमकर होली खेली गई.