News Nation Logo

Janmashtami 2019: देशभर के कृष्ण मंदिर में लगा भक्तों का तांता, तस्वीरों में करें बालगोपाल के दर्शन

पूरा देश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रंग में रंगा हुआ है. कृष्ण मंदिर सज चुके हैं और कान्हा के दर्शन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है.

News Nation Bureau | Updated : 24 August 2019, 01:32:31 PM
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2019

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2019

1

पूरा देश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रंग में रंगा हुआ है. कृष्ण मंदिर सज चुके हैं और कान्हा के दर्शन के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. मान्यता है कि आज के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था इसलिए पूरा देश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही भक्ति भाव के साथ मनाता है.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2019

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2019

2

बता दें कि श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस हिसाब से 23 अगस्त को भी लोगों ने जन्माष्टमी का व्रत रखा. वहीं जो लोग रोहिणी नक्षत्र में कृष्ण जन्म मनाते हैं वो 24 अगस्त आज यानि कि शनिवार के दिन जन्माष्टमी मनाएंगे. 

फोटो-ANI

फोटो-ANI

3

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शुक्रवार को गोरखपुर के गोरखधाम मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने नन्हे-मुन्ने बाल गोपालों के साथ जन्माष्टमी मनाई.

फोटो-ANI

फोटो-ANI

4

यह नजारा इतना मनमोहक था कि इसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा थी. यूं तो पूरे देश में जन्माष्टमी को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. लेकिन गोरखपुर में सीएम योगी का बच्चों के साथ एक अलग ही माहौल देखने को मिला.

फोटो-ANI

फोटो-ANI

5

जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण बने बच्चे बहुत ही प्यारे थे. बच्चों को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे बाल स्वरूप में कृष्ण स्वयं ही वहां मौजूद हैं.

फोटो-ANI

फोटो-ANI

6

मुख्यमंत्री से मिलने और उनसे सेल्फी लेने के लिए कृष्ण बने बच्चे एक-एक करके आते रहे. सीएम योगी ने भी जन्माष्टमी पर किसी बच्चे को नहीं मना किया.

ओडिशा इस्कॉन मंदिर (फोटो-ANI)

ओडिशा इस्कॉन मंदिर (फोटो-ANI)

7

जन्माष्टमी के मौके पर ओडिशा के इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया.

मुंबई इस्कॉन मंदिर (फोटो-ANI)

मुंबई इस्कॉन मंदिर (फोटो-ANI)

8

मुंबई के इस्कॉन मंदिर में भी भगवान कृष्ण और राधा की मूर्ति को भव्य तरीके से सजाया गया. 

इस्कॉन मंदिर मुंबई (फोटो-ANI)

इस्कॉन मंदिर मुंबई (फोटो-ANI)

9

इस मौके पर मंदिर में कृष्ण भक्तों की भारी भीड़ दिखीं.

जम्मू (फोटो-ANI)

जम्मू (फोटो-ANI)

10

जन्माष्टमी का रंग जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला. यहां कृष्ण झांकी भी निकाली गई.

मुरादाबाद कृष्ण मंदिर (फोटो-ANI)

मुरादाबाद कृष्ण मंदिर (फोटो-ANI)

11

मुरादाबाद में जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाया गया. यहां भगवान कृष्ण के झूले को फूलों से सजाया गया.

मुंबई जन्माष्टमी (फोटो-ANI)

मुंबई जन्माष्टमी (फोटो-ANI)

12

जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई के वर्ली में दही-हांडी का कार्यक्रम हुआ.

पेरिस के इस्कॉन मंदिर  (फोटो-ANI)

पेरिस के इस्कॉन मंदिर (फोटो-ANI)

13

पेरिस के इस्कॉन मंदिर में भी जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया.

मथुरा जन्माष्टमी (फोटो-ANI)

मथुरा जन्माष्टमी (फोटो-ANI)

14

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कृष्ण जन्मभूमि मथुरा के मंदिर की भी भव्य तरीके से सजावट की गई.