social media
भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिजम डिपार्टमेंट की तरफ से एक शानदार पैकेज पेश किया गया है, जिसके तहत आपको जगन्नाथपुरी से लेकर काशी के गंगा घाट तक रेलवे से सफर करने का मौका मिलेा और इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. कम बजट में ही आपका सफर पूरा हो जाएगा.
social media
देखो अपना योजना के तहत IRCTC ये सुविधा लेकर आई है कि आपका टूर 9 दिन और 10 रातों के लिए ही होगा और ये सफर दिनांक 28 अप्रैल यानी कि कल से शुरु होगा.
social media
इस पैकेज के तहत आपको पुरी, कोलकाता, गया और प्रयागराज के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा. जैसे कि जगन्नाथपुरी, कोणार्क मंदिर, पुरी में लिंगराज मंदिर, कोलकाता में काली बाड़ी और गंगा सागर मंदिर, गया में विष्णुपद और बोधगया ले जाया जाएगा.
social media
काशी में गंगाघाट और काशीविश्वनाथ मंदिर के अलावा प्रयागराज में त्रिवेणी और संगम जैसे कई धार्मिक स्थलों का सफर कराया जाएगा. इसके तहत आपको खाना, नाश्ता, आने जाने के लिए वाहन, रेल का किराया, ठहरने के लिए होटल, सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरा आदि की सुविधा भी दी जाएगी.
social media
अगर आप बुकिंग कराने की सोच रहे हैं, तो irctctourism.com की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराएं. इसके अलावा आप रेलवे स्टेशन जाकर भी टूर बुक कर सकते हैं. लेकिन ऑनलाइन ही कराएं, इससे आपका समय भी बचेगा और टूर में कोई भी परेशानी नहीं आएगी.
social media
इस टूर के तहत आपको केवल sleeper Class ही पेश किया जाएगा. जिसका किराया एक व्यक्ति का 17,600 रुपये होगा.