/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/719-salt-1.jpg)
टोकरी वाला झूला
आप लड्डू गोपाल का झूला टोकरी से बना सकते हैं. इसके लिए आपको लड्डू गोपाल के साइज के हिसाब से टोकरी लेनी है. आप इसे सजाने के लिए अलग-अलग रंग की लेस, मोती सितारे ले सकते हैं. इसके अलावा आप रंग बिरंगे ऊन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/550-salt.jpg)
टोकरी वाला झूला
अब आप झूला बनाने के लिए एल्यूमिनियम के तार को टोकरी में फसा कर उसे झूले जैसा बनाएं. आपका झूला तैयार है. इसमें लड्डू गोपाल को विराजमान कराएं. अगर आपके घर में आंगन है. तो झूले को आंगन में लगा सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/431-salt-2.jpg)
पाइप वाला झूला
इसके अलावा आप पाइप से भी झूला बना सकते हैं. इसके लिए आपको दो पाइप की जरूरत है. फिर इन दोनों पाइप पर अच्छे रंग का गोटा लपेट लें. अब आप दो गमलों में पाइप को उसमें गाड़ लें. अब आप दोनों पाइपों के सिरों पर एक तीसरा पाइप चिपका लें.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/373-salt-3.jpg)
पाइप वाला झूला
अब आप मिट्टी का कोई बर्तन ले सकते हैं. इसके अलावा आप कोई और बर्तन भी ले सकते हैं. अब आप बर्तन को भी अलग तरीके से डिजाइन कर सकते हैं. फिर ड्रिल की मदद से छेड बनाकर पाइप पर बर्तन को लगा दें. फिर लड्डू गोपाल के बड़े ही प्यार सले विराजमान करवाएं.