इस सावन लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए बनाएं ये खास झूला, वो भी सिर्फ घर में रखे सामान से
22 जुलाई से सावन का महीना शुरु हो जाएगा. वहीं सावन के महीने में महिलाएं और बच्चे झूला डालकर झूला झूलते है. सावन का महीना भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए माना जाता है. तो क्यों ना इस सावन भोले बाबा के साथ सबसे प्यारे और नटखट लड्डू गोपाल को भी प्रसन्न किया जाए. जब आप खुद झूला झूल रहे है. तो लड्डू गोपाल को कैसे भूल सकते है. इस सावन सिर्फ घर पर रखें कुछ सामान से बनाएं लड्डू गोपाल के लिए झूला.