इस सावन शिवजी को चढ़ाएं ये 4 फूल, भोले बाबा संग मां पार्वती की बरसेगी असीम कृपा
सावन का महीना भोले बाबा के साथ माता पार्वती का भी प्रिय होता है. ऐसी मान्यताएं है कि सावन के महीने में भोले बाबा माता पार्वती संग अपने भक्तों से मिलने और उनकी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए धरती पर आते हैं. वहीं भोले बाबा के भक्तों में भी इस महीने प्यार और उमंग देखा जाता है. भोले बाबा के भक्त सावन में कावड़ लेने जाते है. इसके साथ ही अलग-अलग तरीकों से भोले बाबा को प्रसन्न करते हैं.