/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/813-kaner-ka-phool.jpg)
कनेर का फूल
आप भोले बाबा की शिवलिंग पर सोमवार के दिन कनेर के फूल अर्पित करें. कनेर का फूल तीन रंग के होते है. पीला, सफेद और लाल. इस फूल को भोले बाबा पर अर्पित करने से आपके घर में भोले बाबा की कृपा बनी रहेगी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/310-shami-ka-phool.jpg)
शमी का फूल
वहीं शमी के फूल को भगवान शिव का सबसे पंसदीदा फूल बताया जाता है. इसके साथ ही इस फूल को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है. इस फूल को चढ़ाने से भगवान शिव जल्दी ही प्रसन्न होते है. यह फूल पीले और गुलाबी रंग का होता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/836-brhama-kamal.jpg)
ब्रह्मा कमल
जीवन देने वाला फूल यानी की ब्रह्मा कमल. मान्यताओं के अनुसार इस फूल से भगवान शिव ने गणेश जी को जीवन दान दिया था. यह फूल सफेद रंग का होता है. इस फूल से पॉजिटिविटी मिलती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/626-aprajita-ka-phool.jpg)
अपराजिता का फूल
अपराजिता का फूल शुभ माना जाता है. सावन में इस फूल को भगवान शिव के सामने अर्पित करने से घर की आर्थिक स्थिति ठीक होती है. इसके साथ ही भगवान शिव की कृपा बनी रहती है.