News Nation Logo

Holi 2023: देखें गोरखपुर की अनोखी होली, जहां होली की ऐसे होती है शुरुआत

गोरक्षपीठ में होली की शुरुआत भस्म लगाकर होती है. यहां साधु-संत उस जगह पर जाते हैं, जहां होलिका दहन हुआ होता है, वहां वह अपने वाद्ययंत्रों को बजलाकर होली की गीत गाकर भस्म उठाकर होली खेलते हैं और गोरक्षनाथ को अर्पित करते हैं. भस्म से गोरक्षनाथ को तिलक लगाई जाती है. तो ऐसे में आज हम आपको गोरखपुर की कुछ तस्वीरे दिखाएंगे, जहां भस्म से होली खेली जाती है.

News Nation Bureau | Updated : 08 March 2023, 10:49:01 AM
bhasma holi1

social Media

1

गोरखपुर में पहली बार काशी की तर्ज पर होली के इस शुभ अवसर पर भस्म की होली खेली गई, साथ ही भगवान शिव की विधिवत पूजा की गई. 

bhasma holi 2

social Media

2

मसान में लोग हजारों की भीड़ में उमड़े लोग दिखाई दिए, ऐसा लग रहा था, जैसे साक्षात भगवान शिव आकर मसान होली खेल रहें हो. 

bhasm holi 3

social Media

3

तात्पर्य यह है कि जिस तरीके के बनारस में भस्म और चीता की राख से होली जा रही है, ठीक वैसे ही अनोखा नजारा हमें गोरखपुर में देखने को मिला. बड़े ही उल्लास और उमंग के साथ पूरे गोरखपुर को मसान की होली से एक अलग नई पहचान मिली.