Holi 2023: देखें गोरखपुर की अनोखी होली, जहां होली की ऐसे होती है शुरुआत
गोरक्षपीठ में होली की शुरुआत भस्म लगाकर होती है. यहां साधु-संत उस जगह पर जाते हैं, जहां होलिका दहन हुआ होता है, वहां वह अपने वाद्ययंत्रों को बजलाकर होली की गीत गाकर भस्म उठाकर होली खेलते हैं और गोरक्षनाथ को अर्पित करते हैं. भस्म से गोरक्षनाथ को तिलक लगाई जाती है. तो ऐसे में आज हम आपको गोरखपुर की कुछ तस्वीरे दिखाएंगे, जहां भस्म से होली खेली जाती है.