New Update
/newsnation/media/media_files/AY2GMoaFzcNeinnEHis8.jpg)
Ganesh visarjan 2024 (Social Media)
/newsnation/media/media_files/Gt9okSt4GC9YSIwB1daW.jpg)
1/5
गणपति को विदाई देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इस दौरान कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए, कई लोग अनजाने में भगवान गणेश को स्थापित करने के छह से सात दिन के भीतर ही विसर्जित कर देते हैं
/newsnation/media/media_files/1WxPbmA31e7GUytgNRrQ.jpg)
2/5
भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जन से पहले बप्पा से सुख-समृद्धि में वृद्धि की प्रार्थना करें और जाने-अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा मांगे. विसर्जन से पहले आरती के और प्रिय चीजों का भोग लगाना चाहिए.
/newsnation/media/media_files/gwrZzI14W07MjmIEpU1E.jpg)
3/5
मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है. ऐसे में अनंत चतुर्दशी के दिन ही भगवान गणेश जी को विसर्जित करना चाहिए.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/ugrT16t2LBMROhRmD8jj.jpg)
4/5
अनंत चतुर्दशी का दिन भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जित को दौरान उनको चढ़ाया हुआ नारियल आपको फोड़ना नहीं चाहिए. उसे आप मूर्ति के साथ ही नदी या जल में बहा दें.
/newsnation/media/media_files/3BH3kYKRRyb0fKOaJ6C6.jpg)
5/5