New Update
/newsnation/media/media_files/YiDD6A1i1jPYV1gU3qRK.jpg)
Plgrimage places of india (Social Media)
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/18/banarash-37.jpg)
1/5
बनारस भारत में हिंदुओं का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. ऐसा माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु इस स्थान पर होती है तो उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/10/ram-mandir-67.jpg)
2/5
अयोध्या यूपी में सरयू नदी के तट पर स्थित है. कई धार्मिक और साहित्यिक ग्रंथों में अयोध्या शहर का उल्लेख है. अयोध्या पर शासन करने वाले भगवान राम का महाकाव्य है. आज, यह हिंदुओं के लिए प्रमुख पवित्र स्थानों में से एक है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/11/tepmle-in-vrindavan-38.jpg)
3/5
यूपी का मथुरा को कृष्ण जी का जन्म स्थान माना जाता है. भगवान कृष्ण हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक हैं. मथुरा को भी भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक माना जाता है.
Advertisment
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/04/haridwar-33.jpg)
4/5
उत्तराखंड का हरिद्वार सप्तपुरी यात्रा के पवित्र शहरों में से एक माना जाता है. यह उत्तराखंड में गंगा नदी के तट पर स्थित है. हरिद्वार में हर 12 साल में कुंभ मेला लगाया जाता है.
/newsnation/media/media_files/IalXziPGtZmsb03bnpqm.jpg)
5/5