ANI
कार्तिक महीने की पूर्णिमा यानी सोमवार को वाराणसी में धूम-धाम से देव दीपावली मनाई गई. पीएम मोदी ने दीपक जलाकर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया.
ANI
इस बार देव दीपावली गंगा नदी के दोनों किनारों पर 15 लाख दीप जलाए गए. दीपक की रौशनी से पूरा बनारस जगमगा उठा.
ANI
कार्तिक पूर्णिमा के दिन वाराणसी में देव दीपावली का आयोजन सदियों से होता चला आ रहा है. कहा जाता है कि इस दिन देवताओं ने शिव की नगरी में दीपावली मनाई थी तब से इसे देव दीपावली कहा जाता है.
ANI
लोगों ने गंगा के किनारे दीये, मोमबत्ती जलाकर देव दीपावली मनाई.
ANI
देव दीपावली की शाम होते ही काशी के सभी घाटों पर हजारों दीपों की ऐसी आभा बिखरी कि हर कोई इस पल का साक्षी बनने के लिए पहुंचा.
ANI
84 घाटों पर 15 लाख दीये एक साथ जगमगा उठे.
ANI
दिव्य, भव्य और खूबसूरत लगी काशी नगरी. देख लोग हुए भाव विभोर.
@myogiadityanath
चेत सिंह घाट पर लेजर शो का आयोजन किया गया. पीएम मोदी समेत हजारों लोगों ने इसका लुफ्त उठाया.
@myogiadityanath
लेजर शो से रौशन हो उठा गंगा घाट. अद्भुत हुआ नजारा.
@myogiadityanath
रंगनी रौशनियों से नहाया पूरा बनारस.
ANI
15 लाख दीये जलने से पूरा वाराणसी हुआ रौशन.