/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/02/162-krishna-01.jpg)
Shri Krishna Janmashtami 2023
Shri Krishna Mantras: भगवान श्री कृष्ण के भक्त तो पूरी दुनिया में रहते है. कहते हैं जो भी उन्हे सच्चे दिल से याद करता है भगवान खुद उसकी मदद करते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी का महाउत्त्सव हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 6 सितंबर को पूरे भारत और विश्व के अलग-अलग हिस्सों में जहां भी कृष्ण मंदिर या उनके भक्त रहते हैं इसे सेलिब्रेट करेंगे. इस खास मौके पर हम आपको श्री कृष्ण के ऐसे महामंत्र बताने जा रहे हैं जिनका आपके जीवन पर कई तरह से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/02/160-krishna-02.jpg)
Shri Krishna Mantras
नौ अक्षर का ये मंत्र बनाएगा सब बिगड़े काम
ॐ नमो भगवते तस्मै कृष्णाया कुण्ठमेधसे, सर्वव्याधि विनाशाय प्रभो माममृतं कृधि
कहते हैं सुबह जब आप सोकर उठते हैं तो बिना किसी का चेहरा देखे हाथ जोड़कर ये मंत्र तीन बार बोलने के बाद ही दिन की शुरुआत करें. ऐसा करने से आपके जीवन में खुशियों का ऐसी बारिश होती है कि दुख दर्द दूर-दूर तक आपके पास नहीं आता.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/02/686-krishna-03.jpg)
Shri Krishna Mantras
प्रेम विवाह से लेकर सुख, समृद्धि और सौभाग्य दिलाने वाला मंत्र
ॐ नमो भगवते श्री गोविन्दाय नम:
इस मंत्र का जाप यानि एक दिन में 108 बार एक माला इसका जाप करने से आपको मनचाह जीवनसाथी मिलता है. जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य आता है और कोई तकलीफ नहीं होती.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/02/649-krishna-04.jpg)
Shri Krishna Janmashtami 2023
महामारी और बड़े कष्ट दूर करने वाला मंत्र
हे कृष्ण द्वारकावासिन् क्वासि यादवनन्दन, आपद्भिः परिभूतां मां त्रायस्वाशु जनार्दन
अगर आप स्वस्थ नहीं रहते, एक के बाद एक बीमारी आपको लगी रहती है तो आपको इस मंत्र का निरंतर जाप करना चाहिए. कहते हैं इस मंत्र का जाप करने से बड़े से बड़ा कष्ट भी दूर हो जाता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/02/829-krishna-05.jpg)
Janmashtami 2023
श्री कृष्ण का मूलमंत्र
कृं कृष्णाय नमः
ये श्री कृष्ण का मूलमंत्र है. जिसका जाप अगर लगातार करते हैं तो आपको जीवन में कभी कोई दुख नहीं होता. जो लोग इस मंत्र को सिद्ध कर लेते हैं उनके सारे काम अपने आप बनने लगते हैं. उन पर भगवान की अपरंपार कृपा होती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/02/219-krishna-06.jpg)
Shri Krishna Mantras
अपार धन प्राप्ति का मंत्र
ॐ गोवल्लभाय स्वाहा
आर्थिक स्थिति को और मजबूत करने के लिए आप अगर इस मंत्र का जाप करते हैं तो आपके धनलाभ के योग बनने लगते हैं. शास्त्रों के अनुसार इस मंत्र को सिद्ध करका जाप करने से जल्द फल मिलने लगते हैं.