social media
दिनांक 05 मई दिन शुकवार को साल का पहला चंद्र ग्रहण रात 08 बजकर 45 मिनट से लेकर रात 01 बजे तक रहेगा. ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. साथ ही इसका प्रभाव किसी भी व्यक्ति पर नहीं पड़ेगा. लेकिन प्राकृतिक आपदाओं की संभावना बनते दिखाई दे रही है. इसलिए इस समय सतर्क रहें.
social media
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दिन कुछ उपाय करने से आपके जीवन में भाग्योदय भी हो सकता है. इस दिन स्नान करके पीले रंग का वस्त्र पहनें और घर के किसी एकांत कमरे में उत्तक दिशा की तरफ मूंह करके बैठ जाएं.
social media
पूजा की चौकी रखें और उसपर दो थाल रखें. पहली थाली में केसर से स्वास्तिक बनाकर उसमें महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना करें. इसके बाद शंख में केसर से रंगे एक मुट्ठी चावल डालकर उसके ऊपर शुद्ध घी का दीपक जलाएं.
social media
उसके बाद स्फटिक की माला से 'ॐ पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते' का जाप करें. फिर ग्रहण खत्म हो जाने के बाद पूरी पूजा सामग्री को किसी तालाब में जाकर विसर्जित कर दें. इससे पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण के संयोग में इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होंगी और धन लाभ भी होगा.
social media
बुद्ध पूर्णिमा की रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण की उपासना करने से वैवाहिक जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी और संतान सुख की भी प्राप्ति होगी.