News Nation Logo

Chandra Grahan 2023 : चंद्र ग्रहण शुरु होने से पहले कर लें ये 3 काम और जानें...

आज यानी कि दिनांक 05 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इस दिन ऐसे कुछ उपाय हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगे. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में चंद्र ग्रहण से पहले कुछ ऐसे काम को करने के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी नौकरी और व्यापार में आपको जल्द तरक्की मिलेगी.

News Nation Bureau | Updated : 05 May 2023, 03:23:49 PM
chandra grahan

social media

1

साल का पहला चंद्र ग्रहण दिनांक 05 मई को लगेगा. ये तुला राशि और स्वाती नक्षत्र में लगेगा. 

laxmiji

social media

2

चंद्र ग्रहण रात 08:45 मिनट से लेकर देर रात 01: 02 मिनट तक रहेगा. यानी कि ग्रहण की कुल अवधि 04 घंटे 15 मिनट की होगी. 

           5

social media

3

ज्योतिष की मानें, तो चंद्र ग्रहण जब किसी शुभ संयोग में होता है, तो उस दिन कुछ उपाय करने से कारगर साबित होते हैं. ये नौकरी और व्यापार में लाभ देते हैं. 

Layer 1

social media

4

व्यापार में लाभ पाने के लिए करें ये उपाय अगर आप व्यापार में लाभ पाना चाहते हैं, तो चंद्र ग्रहण के दिन अपने व्यवायिक स्थल पर पूरे विधि-विधान के साथ गोमती चक्र स्थापित  करें. 

            98

social media

5

नौकरी में उन्नति पाने के लिए करें ये उपाय इस दिन कौवे को मीठे चावल खिलाएं. इससे अगर आपके नौकरी में कोई परेशानी आ रही होगी, तो वह दूर हो जाएगी. 

Chandra Grahan Vrat Vidhi

social media

6

धन लाभ के लिए करें ये उपाय इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए चांदी का एक टुकड़ा दूध और गंगाजल में मिलाकर ग्रहण की छाया में रख दें.