Chandan Upay : सफेद चंदन की माला से करें जाप, मन को मिलेगी शांति

Chandan Upay : हिंदू धर्म में चंदन का विशेष महत्व है. चंदन देवी-देवताओं की पूजा में इस्तेमाल किया जाता है.पूजा में चंदन का प्रयोग करना बेहद शुभ होता है. चंदन की माला, चंदन का सुगंध, तिलक बेहद पवित्र माना जाता है. अगर आप पूजा को दौरान चंदन के माला से जाप करते हैं, तो बेहद लाभ होगा. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में चंदन के कुछ फायदें के बारे में बताएंगे. जिसका जाप आपके जीवन में आ रही समस्याओं को दूर कर देगा.

author-image
Aarya Pandey
New Update
      
Advertisment