News Nation Logo

Chandan Upay : सफेद चंदन की माला से करें जाप, मन को मिलेगी शांति

Chandan Upay : हिंदू धर्म में चंदन का विशेष महत्व है. चंदन देवी-देवताओं की पूजा में इस्तेमाल किया जाता है.पूजा में चंदन का प्रयोग करना बेहद शुभ होता है. चंदन की माला, चंदन का सुगंध, तिलक बेहद पवित्र माना जाता है. अगर आप पूजा को दौरान चंदन के माला से जाप करते हैं, तो बेहद लाभ होगा. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में चंदन के कुछ फायदें के बारे में बताएंगे. जिसका जाप आपके जीवन में आ रही समस्याओं को दूर कर देगा.

News Nation Bureau | Updated : 30 December 2022, 01:53:13 PM
safed chandan 2

social Media

1

कहते हैं, अगर आपको कोई अपनी मनोकामना पूरी करनी है, तो चंदन की माला से गायत्री मंत्र का जाप करें. 

safed chandan 1

social Media

2

जो छात्र चंदन की माला धारण करता हैस तो उसे विद्या औु बुद्धि की प्राप्ति होती है और उसके सारे काम बनने लग जाते हैं. 

safed chandan 3

social Media

3

सफेद चंदन की माला धारण करने से मानसिक शांति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जिस व्यक्ति का मन हमेशा विचलित रहता है, उसे चंदन का माला धारण करना चाहिए. 

safed chandan 5

social Media

4

अगर आपके जीवन में धन की समस्याएं कम नहीं हो रही है,तो इस मंत्र का अवश्य जाप करेंॐ ऋण्मुक्तेश्वर महादेवाय नम:' मंत्र 11 बार जाप करें 

safed chandan 4

social Media

5

सफेद चंदन की माला को बृहस्पतिवार के दिन धारण करें. इस दिन अपने ईष्टदेव की पूजा करें और उसके बाद इस माले को पहनें. 

वीडियो