News Nation Logo

देशभर में शुरू हुआ चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व, देवी मंदिरों में पूजा के लिए जुटे भक्त

आज यानि मंगलवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर देशभर के मंदिरों में लोग माता रानी की पूजा के लिए जुटे. वहीं मंदिरों में कोरोना नियमों का भी ध्यान रखा गया.

News Nation Bureau | Updated : 13 April 2021, 12:02:31 PM
navratri

चैत्र नवरात्रि 2021

1

आज यानि मंगलवार  से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर देशभर के मंदिरों में लोग माता रानी की पूजा के लिए जुटे. वहीं मंदिरों में कोरोना नियमों का भी ध्यान रखा गया.

kanpur temple

चैत्र नवरात्रि 2021 (फोटो-ANI)

2

कानपुर के माता वैभव लक्ष्मी मंदिर में आज नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए पूजा की.

jhandewalan

दिल्ली के झंडेवालान मंदिर (फोटो-ANI)

3

दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में पूजार ने परिवार समेत मां दुर्गा की पूजा की. बता दें कि कोरोना मामलों को देखते हुए आम जनता का मंदिर में प्रवेश बंद है.

ayodhya

चैत्र नवरात्रि 2021 (फोटो-ANI)

4

अयोध्या के मां बड़ी देवकाली मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने पूजा की.

kalka ji

चैत्र नवरात्रि 2021 (फोटो-ANI)

5

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने पूजा की. 

banaras

चैत्र नवरात्रि 2021 (फोटो-ANI)

6

बनारस के दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन आज श्रद्धालुओं ने पूजा की.

kanpur 2

चैत्र नवरात्रि 2021 (फोटो-ANI)

7

नवरात्रि के पहले दिन कानपुर की फूल मंडी में फूलों के दाम बढ़ गए हैं. 

kanpur 1

चैत्र नवरात्रि 2021 (फोटो-ANI)

8

एक व्यक्ति ने बताया कि नवरात्रि के वजह से फूल के दाम बढ़े हैं। गुलाब 60-70 रूपये किलो बिक रहा है जो परसो 30 रूपये किलो बिक रहा था. गेंदा और बेला भी ठीक दाम पर बिक रहे हैं.