New Update
/newsnation/media/media_files/so7H1cNXHu5VHeJfXbjE.jpg)
Bhadrapada Purnima 2024 (Social Media)
/newsnation/media/media_files/GyVAcwPikDQGsC04Us5E.jpg)
1/6
भाद्रपद पूर्णिमा के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके अलावा इस दिन चंद्रमा की भी पूजा की जाती है. भाद्रपद पूर्णिमा 17 सितंबर, मंगलवार को सुबह 11:44 बजे शुरू होगी.
/newsnation/media/media_files/Th3QmUFrKD9lyYcw0AwH.jpg)
2/6
वहीं, इसका समापन 18 सितंबर दिन रविवार को सुबह 08:0 4 मिनट पर होगा. ऐसे में उदय तिथि के अनुसार भाद्रपद पूर्णिमा 18 सितंबर को मनाई जाएगी.
/newsnation/media/media_files/iU56WGQ47WdhnirXsPVl.jpg)
3/6
भाद्रपद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा का विधान है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन के मार्ग खुलने लग जाते हैं।
Advertisment
/newsnation/media/post_attachments/bb882f93793f70214941f2c76700b0109c81b29479875340be1c7d4b05760c5e.jpg)
4/6
भाद्रपद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करने की परंपरा है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से हमें धन की प्राप्ति होती है.
/newsnation/media/media_files/HjpK3LbXSihqDZ3OI7n3.jpg)
5/6
चंद्रमा की पूजा करने से मानसिक शांति मिलती है. तनाव दूर हो जाता है. इसके अलावा इस दिन सत्यनारायण की पूजा करना भी शुभ होता है.
/newsnation/media/media_files/gz7poNo9pbX0NPnRT3nr.jpg)
6/6