News Nation Logo

आज से खोले गए बदरीनाथ धाम के कपाट, देखें तस्वीरें

बद्रीनाथ मंदिर के कपाट एक लंबे शीतावकाश के बाद आज यानी शुक्रवार तड़के खोल दिए गए हैं. कपाट आज सुबह 4.30 बजे खोले गए.

News Nation Bureau | Updated : 15 May 2020, 08:25:48 AM
badrinath

बदरीनाथ धाम (फोटो- ट्विटर)

1

बद्रीनाथ मंदिर के कपाट एक लंबे शीतावकाश के बाद आज यानी शुक्रवार तड़के खोल दिए गए हैं. कपाट आज सुबह 4.30 बजे खोले गए.

badrinath

बदरीनाथ धाम (फोटो- ट्विटर)

2

इस दौरान मुख्य पुजारी, धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी को मिलाकर कुल 28 लोग शामिल थे

badrinath

बदरीनाथ धाम (फोटो- ट्विटर)

3

शुक्रवार को कपाट खोले जाने के लिए मंदिर और आसपास के इलाके को पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश की ओप से 10 कुंटल फूलों से सजाया गया.

badrinath

बदरीनाथ धाम (फोटो- ट्विटर)

4

 ऐसा पहली बार है जब कपाट खुलने के मौके पर श्रद्धालु नहीं थे, जबकि पिछले साल कपाट खुलने के बाद पहले दिल लगभग 10,000 श्रद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन किए थे.

badrinath

बदरीनाथ धाम (फोटो- ट्विटर)

5

बदरीनाथ सिंह द्वार, मंदिर परिसर, परिक्रमा स्थल, तप्त कुंड के साथ ही विभिन्न स्थानों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. कपाट सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोले गए.

badrinath

बदरीनाथ धाम (फोटो- ट्विटर)

6

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धाम परिसर में सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया जाएगा जिसमें हर व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी होगा. 

badrinath

बदरीनाथ धाम (फोटो- ट्विटर)

7

वहीं लॉकडाउन तक धाम में पहुंचे पुजारियों बिना प्रशासन की इजाजत के कहीं और जाने नहीं दिया जाएगा

badrinath

बदरीनाथ धाम (फोटो- ट्विटर)

8

बदरीनाथ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कपाट खुलने की तिथि में बदलाव किया गया. दरअसल पहले कपाट खुलने की तारीख 30 अप्रैल तय हुई थी लेकिन बाद में लॉकडाउन के चलते तारीख बदलकर 15 मई कर दी गई है.