News Nation Logo

Akshay Tritiya 2023 : अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं महासंयोग, बढ़ेगा सौभाग्य

दिनांक 22 अप्रैल दिन शनिवार को अक्षय तृतीया है. इस दिन अक्षय तृतीया कई महायोगों के बीच पड़ रही है. जिसका बेहद खास महत्व है. इस दिन अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में अक्षय तृतीया पर महासंयोगों के बारे में विस्तार से बताएंगे.

News Nation Bureau | Updated : 20 April 2023, 07:12:19 PM
             98

social Media

1

इस दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में होते है. ऐसा खास संयोग साल में सिर्फ अक्षय तृतीया पर ही बनता है. इस दिन सूर्य मेष में और चन्द्रमा, वृष राशि में होते है. 

             6

social Media

2

हर साल अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को  मनाई जाती है. इस साल दिनांक 22 अप्रैल को सुबह 07:50 मिनट से तृतीया तिथि की शुरूआत होगी और 23 अप्रैल को सुबह 07:48 मिनट तक रहेगी.

at1

social Media

3

इस दिन त्रिपुष्कर योग सुबह 5 बजकर 49 मिनट से सुबह 7 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. आयुष्मान योग सुबह 8 बजकर 3 मिनट तक रहने वाला है. सौभाग्य योग-सुबह 8 बजकर 3 मिनट से पूरी रात शुभ फलदायी रहेगा.

at2

social Media

4

वहीं सर्वार्थ सिद्धि, सर्वाअमृत और रवि योग-रात 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल की सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. अब ऐसे में हम लोग पूरे साल भर ही कुछ ना कुछ खरीदते ही रहते हैं लेकिन माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर जो खरीदा जाता है उसमें दिन दूनी, रात चैगुनी वृद्धि होती है.

at3

social Media

5

इस दिन शुभ वस्तुओं की खरीददारी से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. घर में अन्न धन का भण्डार हमेशा भरा रहता है. इस दिन सोने, चांदी के गहने, बर्तन, सम्पति, जमीन, प्लॉट, मकान और अन्य जगह निवेश करने से लाभ मिलता है. इसलिए इस दिन अपने सामर्थ्य के हिसाब से कुछ न कुछ अवश्य खरीदें.