New Update
/newsnation/media/media_files/FEe0dEwGYwrGFL5djFiL.jpg)
Relationship Tips (Social Media)
/newsnation/media/media_files/zJnUR7NmN6dENNYyt8ka.jpg)
1/5
किसी भी रिश्ते की बुनियाद बयानों पर टिकी होती है. अगर आप अपने पार्टनर का विश्वास हासिल नहीं कर पाएंगे तो रिश्ता हर समय संदेह के घेरे में रहेगा उसके जल्दी टूटने की आशंका भी बन सकती है.
/newsnation/media/media_files/azZmlSA4xjEsCZNFTctY.jpg)
2/5
कई बार आप अपने पार्टनर के प्रति ज्यादा सहानुभूति दिखाने लगते हैं या उनके बारे में ज्यादा सोचने लगते हैं और उनकी कमजोरियों के बारे में खुलकर बताने लगते हैं. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि मैं अपने पार्टनर की कमजोरियां बताकर उसे सुधार रहा हूं, लेकिन इसका उल्टा असर भी हो सकता है.
/newsnation/media/media_files/QYg5mkE3uwtKXZi5BwOi.jpg)
3/5
प्रेमियों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए. यदि आप एक- दूसरे का सम्मान नहीं करेंगे तो एक वक्ता के बाद आपके मतभेद बिगड़ सकते हैं और रिश्ते ख़त्म भी हो सकते हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/kqffZEhOahPmtGZAMtwO.jpg)
4/5
प्यार के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कई बार कपल अपने पार्टनर से छोटी- छोटी बातें छिपाने लगते हैं जो बाद में बड़ी बन जाती हैं. ध्यान दें किसी भी तरह की बात को छिपाना मजबूत रिश्ते के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.
/newsnation/media/media_files/GKYDFYu5EWDegmJgmskr.jpg)
5/5
अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि महीने दो महीने के अंतराल में अपने पार्टनर से मिलते रहें. किसी भी रिश्ते के लिए बहुत लंबी दूरी अच्छी नहीं होती.
Relationship tips to stay fit
relationship
relationship tips
Good relationship tips
Relationship Tips in hindi