/newsnation/media/media_files/2025/03/07/WlZPKvT2XbVEMkaUCnQN.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/0K6TtmnK8NDTS6Du8p5q.jpg)
रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee)
इस लिस्ट में रानी मुखर्जी का नाम टॉप पर है. फिल्म 'मर्दानी' में एक्ट्रेस ने पुलिस ऑफिसर के रोल में लोगों का दिल जीत लिया था. ये फिल्म एक्शन से भरपूर है. ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई थी कि इसका सीक्वल भी बनाया गया. इस फिल्म में रानी शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में नजर आईं थी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/t9L2Z6PGu5M4auiBUjdO.jpg)
नयनतारा (Nayanthara)
साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म जवान में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने पुलिस अधिकारी का रोल निभाया था. ये पहली बार था जब एक्ट्रेस को इस रोल में देखा गया. फिल्म में एक्ट्रेस नरमादा राय के रोल में दिखीं थी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/cNt6c6IlWMGQ9UnXaWfi.jpg)
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
पिछले साल रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) में कई स्टार्स को एक साथ देखा गया है. इस फिल्म मेल एक्ट्रस के बीच दीपिका पादुकोण ने पुलिस ऑफिर का रोल निभाया था. फिल्म में वह पुलिस अधिकारी शक्ति शेट्टी के किरदार में नजर आईं थी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/uQ4jZVw1UG02Cd2ooCC6.jpg)
काजोल (Kajol)
काजोल को भी फिल्म दो पत्ती में पुलिस वाले के रोल में देखा गया था. ये पहली बार था जब एक्ट्रेस ऐसे दमदार लुक में नजर आई थी. इस फिल्म में काजोल के अलावा कृति सेनन लीड में थी. एक्ट्रेस ने फिल्म में विद्या ज्योति का किरदार निभाया था.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/KuLLovs4g5EXC02Mhswv.jpg)
रवीना टंडन (Raveena Tandon)
रवीना टंडन ने क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज अरण्यक (Aranyak) में पुलिस का रोल निभाया था. एक्ट्रेस के अलावा इस सीरीज में परमब्रत चटर्जी और आशुतोष राणा भी नजर आए थे.
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/TOH1qiWAOIZLYvEWYfNz.jpg)
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
रोहित शेट्टी के निर्देशन में वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में एक्ट्रेस शिल्प शेट्टी ने पुलिस वाली का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस का दमदार लुक फैंस को काफी पसंद आया. शो में एक्ट्रेस एक्शन करती भी दिखीं.