Rakshabandhan 2024: बॉलीवुड के इन भाई-बहनों की उम्र में है काफी फासला, कोई 20 तो कोई 25 साल बड़ा
Rakshabandhan 2024: देशभर में 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. आज इस रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड के उन भाई-बहनों के बारे में आपको बताएंगे, जिनके बीच उम्र का अंतर एक, दो नहीं बल्कि 20-22 साल का है.
सैफ अली खान के 4 बच्चे हैं. अमृता राव से सारा और इब्राहिम अली खान और करीना से तैमूर और जेह. ऐसे में सारा और इब्राहिम अपने दोनों भाईयों से करीब 22 साल बड़े हैं.
2/8
आमिर खान की पहली पत्नी से दो बच्चे जुनैद और इरा खान है. वहीं दूसरी पत्नी से एक बेटा आजाद राव खान है. ऐसे में जुनैद और इरा अपने छोटे भाई आजाद से करीब 20 साल बड़े हैं.
3/8
सनी देओल और ईशा देओल की भी मां अलग-अलग हैं. धर्मेंद्र की पहली पत्नी से सनी-बॉबी हैं और हेमा मालिनी से ईशा-अहाना हैं. ऐसे में सनी-ईशा से पूरे 25 साल बड़े हैं.
Advertisment
4/8
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के तीन बच्चे हैं. संजय की पहली पत्नी रीना दत्त से उनकी बेटी त्रिशाला है और दूसरी पत्नी से जुड़वा बच्चे इकरा और शाहरान है. ऐसे में त्रिशाला और इकरा-शाहरान के बीच 23 साल का फासला है.
5/8
बोनी कपूर के बड़े बेटे अर्जुन कपूर और उनकी बेटी जाह्नवी कपूर के बीच करीब 12 साल का फर्क है.अर्जुन बोनी की पहली पत्नी से तो जानह्वी और खुशी दूसरी पत्नी श्रीदेवी से है.
6/8
पूजा भट्ट और आलिया भट्ट के बीच भी 21 साल का अंतर है. पूजा महेश भट्ट की पहली पत्नी से बेटी है. तो आलिया की मां सोनी राजदान हैं.
7/8
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के तीन बच्चे हैं. उनका छोटा बेटा अबराम खान बड़े बेटे आर्यन खान और सुहाना से करीब 16 साल छोटा है.
8/8
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बहन अर्पिता खान से 24 साल बड़े हैं. हालांकि ये सगे भाई-बहन नहीं है. सलमान की रियल बहन अल्वीरा खान हैं.