/newsnation/media/media_files/2025/05/09/rKqDuLemj3RLBPpIjzCZ.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/05/09/hjgm9YrGy8ZjVHyaJYzE.jpg)
राहुल वैद्य इन दिनों विराट कोहली की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वो कभी उन्हें जोकर बुला रहे हैं तो कभी गंदी हरकत करते हुए पोस्ट कर रहे हैं. इसी बीच उनकी पत्नी दिशा परमार एक के बाद अपने स्टनिंग फोटोशूट शेयर कर सुर्खियां बटोर रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/09/nm8CliE4sEQpthMIl8PA.jpg)
टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में वह व्हाइट ड्रेस में अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस को मदहोश करती नजर आ रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/09/mAho3Rzn62DKll8FFC2F.jpg)
अपने इस शार्ट व्हाइट ड्रेस के साथ दिशा ने अपने बालों को खुला रखा है और ग्लॉसी मेकअप से अपने लुक को कम्प्लीट किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/09/7MV4E0VEv8M7jBsvbk2F.jpg)
वहीं कैमरे की ओर देखती उनकी तीखी नजरें उनके लुक में चार-चांद लगा रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन में लिखा- 'अनस्टॉपेबल'
/newsnation/media/media_files/2025/05/09/kpc8pDzvz5dl1x3SrsA9.jpg)
अब दिशा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, लोग उनके लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. कोई उनके पोस्ट पर Hot, तो कोई Pretty कमेंट कर उनपर प्यार लुटा रहा है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/09/8M8mRVgd2KLqMWmRsEEX.jpg)
वहीं इससे पहले दिशा ने ब्राउन कलर की वन शोल्डर ड्रेस में भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर अपना स्लिम फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं थीं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/09/kjBwTaPJ0mmNiab6WBcT.jpg)
इस लुक में भी दिशी अपनी हसीन अदाओं से लोगों को मदहोश करती नजर आईं.