/newsnation/media/media_files/2025/02/17/mDo8Gi4XR91a5NHmAp8y.jpg)
Image Source- Priyanka Chopra Instagram
/newsnation/media/media_files/2025/02/17/uKmS5ZSNym06dy0aq2uq.jpg)
पहली फोटो में प्रियंका सोफे पर बैठी है उन्होंने बताया कि तब वो 13 साल की थी और उन्हें कोला पीने की इजाजत दी गई. थी. वहीं दूसरी फोटो का कैप्शन लिखा- 'बोस्टन, कान्फिडेंस में बड़ा सुधार 1997.'
/newsnation/media/media_files/2025/02/17/zlLC9SgaR0oSwowHZ5GI.jpg)
प्रियंका चोपड़ा ने अपने बचपन की फोटो शेयर की है. इसमें एक्ट्रेस ने लिखा- जैसा कि मैंने कहा फैशन पहले. हमेशा से देसी गर्ल रही हूं 1982.' वहीं दूसरी फोटो पर लिखा- 'फैशन पहले, मां की धूप का चश्मा, पिता की बाइक (मुझे लगता है कि मेक राजदूत था) 1983.
/newsnation/media/media_files/2025/02/17/RPrpaptA8FLrIkRIwhCe.jpg)
इस फोटो के लिए प्रियंका ने लिखा- 'बरेली में मेरा पहला मॉडलिंग शूट हेयर और मेकअप मैंने खुद किया, 1999.' वहीं दूसरी फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस लिखती हैं- ' '90 के दशक की बच्ची, इरफान खान के साथ स्टाइलिश 1997.'
/newsnation/media/media_files/2025/02/17/OVfy5LtMXAJsJvd6X7P5.jpg)
इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने लिखा- ' 'कपूर अस्पताल का मैदान बरेली. हालांकि बाल. 1993.' वहीं दूसरी में एक्ट्रेस ने बताया कि वो उनके (1987) तीसरे बर्थडे की है और उन्हें अस्थमा का बुरा दौरा पड़ा था.
/newsnation/media/media_files/2025/02/17/HdFl4SUVYZJFPKbXfa4p.jpg)
एक्ट्रेस की ये फोटो 1999 की है. प्रियंका ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है. उन्होंने लिखा- 'पहला पोर्टफोलियो शॉट. बरेली'
/newsnation/media/media_files/2025/02/17/Zc6pTvqc3bCcUVEnK4bR.jpg)
पहली फोटो को प्रियंका ने कैप्शन दिया- 'अतुल कसबेकर का लिया गया मिस इंडिया की ऑफिशियल फोटो.' वहीं, एक्ट्रेस ने अजय देवगन और दिलीप कुमार के साथ फोटो शेयर की और लिखा- ' फिल्मों में कदम रखना, मेरी दादी ने अजय देवगन और दिवंगत यूसुफ साहब के साथ असर नाम की एक बंद पड़ी फिल्म के मुहूर्त की पेपर क्लिपिंग बचाई थी, 2002.'
/newsnation/media/media_files/2025/02/17/SG8V4mEKqPtPJHGTX7fR.jpg)
प्रियंका चोपड़ा ने पहली फोटो के लिए लिखा-' मिस इंडिया प्रतियोगी, 2000.' वहीं, बचपन की फोटो शेयर कर दूसरी फोटो में लिखा- 'फैशन ने मेरी मुस्कान चुरा ली. एक और बर्थडे, एक और साल.'