New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/IIA2TT1DBbbVHdsvvmeX.jpg)
Best Suspense Thriller Film On OTT
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/JNOzqGOnFUmTZnTYfSTT.jpg)
                1/7
इन दिनों ओटीटी पर एक थ्रिलर फिल्म तहलका मचा रही है. जी हां, इसकी कहानी काफी जबरदस्त है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/ojYhxhlOYjomNc9pxlFA.jpg)
                2/7
बता दें, पहले ही मिनट में एक हत्या हो जाती है. इसके बाद फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं. तो हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसक नाम है 'प्रवीनकुडु शप्पू'.
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/CIlZUXSmDsnybzwZ7AP6.jpg)
                3/7
आपको बता दें कि 'प्रवीनकुडु शप्पू' मलयालम भाषा में बनी ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. इसमें बासिल जोसेफ, शौबिन शाहिर, चांदिनी श्रीधरण, चेम्बन विनोज जोसे और शिवाजीत जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/iZ5PACfDN3xrVoPaOFZM.jpg)
                4/7
ये फिल्म 16 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी एक हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं केस को सॉल्व करने के दौरान बड़ा खुलासा होता है. फिल्म में दिखाया गया है कि शराब की दुकान चलाने वाले बाबू (शिवाजीत) का मर्डर हो जाता है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/yKuWPBwcgwi6W67NsaIV.jpg)
                5/7
बाबू इलाके का बाहुबली है और उससे लड़ने की कोई हिम्मत नहीं करता है. एक दिन उसके ही शराब की दुकान में उसका शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिलता है. उस वक्त वहां पर दूसरे कमरे में कुछ और भी लोग थे, जो बैठकर जुआ खेल रहे थे.
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/9SZYXjNVfBSbnWMC2IVG.jpg)
                6/7
जैसे ही सबको पता चलता है कि बाबू मर चुका है, तो तुरंत पुलिस को फोन किया जाता है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंचती है और फिर केस की छानबीन शुरू होती है. इस केस को सॉल्व करने का जिम्मा एसआई संतोष (बासिल जोसेफ) उठाता है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/GBdKk48mKPM9BrTlaEYu.jpg)
                7/7
वहीं फिल्म के क्लाइमैक्स में ऐसा खुलासा होता है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं पाएगा. अगर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो आप इस फिल्म का लुत्फ घर बैठे ओटीटी पर उठा सकते हैं. इन दिनों यह मूवी सोनी लिव पर अवेलेबल है. फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 26 मिनट है.
                                    Pravinkoodu Shappu
                                    ott movies
                                    latest ott movies
                                    new ott movies
                                    new movie
                                    South Movies
                                    Entertainment News in Hindi
                                    latest news in Hindi
                                    latest entertainment news
                                    Bollywood News in Hindi
                                    मनोरंजन की खबरें
                                    हिंदी में मनोरंजन की खबरें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us