/newsnation/media/media_files/2025/02/25/KawG5StHlHIQhx6MRclX.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/zr5khuK1quat7o9epWxO.jpg)
प्राजक्ता कोली ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी से पहले म्यूजिकल नाइट संगीत की तस्वीर शेयर की हैं. इस दौरान एक्ट्रेस महाराष्ट्रीयन लुक में नजर आईं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/1x75IlKoLh8Pn2n5kQpN.jpg)
प्राजक्ता कोली ने लाल साड़ी के साथ महाराष्ट्रीयन नथ और हाथों में हरी चूड़ियां पहनी. इसके साथ हसीना ने गोल्डन कलर की ज्वैलरी से अपनी लुक को पूरा किया.
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/3KMHpaYxm77628TTWWku.jpg)
एक्ट्रेस के होने वाले पती वृषांक इस दौरान ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए. वो इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/KawG5StHlHIQhx6MRclX.jpg)
प्राजक्ता के इस मेकअप और हेयर को मानसी ने स्टाइल किया है. वहीं, उनके आउटफिट को आकृति सेजपाल ने स्टाइल किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/M2HsaTMq6A78prWTloPS.jpg)
प्राजक्ता इन फोटोज में वृषांक संग मस्ती करती नजर आ रही हैं. उनके हाथों में शैंपेन का गिलास भी है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/tTTRh3ESULRryElJVQfm.jpg)
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की थी. इस दौरान कपल ने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया था.
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/tYj3l3FrbhUSHQxU0eYb.jpg)
वहीं अपनी मेहंदी में प्राजक्ता ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना था और वृषांक भी लाइट ग्रीन कलर का कुर्ता पहने नजर आए थे.