New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/28/ott-releases-in-july-2025-you-will-get-double-dose-of-romance-and-drama-on-ott-these-films-and-serie-2025-06-28-17-36-28.jpg)
OTT Releases In July 2025
/newsnation/media/media_files/2025/06/28/guyhgk-2025-06-28-17-43-46.jpg)
1/7
हॉलीवुड फिल्म 'हेड ऑफ स्टेट' का भारतीय दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/28/rtfyhyfg-2025-06-28-17-43-56.jpg)
2/7
उनके साल रेसलर और एक्टर जॉन सीना भी दिखाई देंगे. ये फिल्म 2 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
/newsnation/media/media_files/2025/06/28/ghjh-2025-06-28-17-44-05.jpg)
3/7
'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन' केस जर्नलिस्ट अनिरुद्ध मित्रा की किताब 90 डेज पर बेस्ड है. नागेश कुकुनूर के डायरेक्शन वाली ये वेब सीरीज 4 जुलाई को सोनी लिव पर रिलीज की जाएगी. सीरीज में एक्टर अमित सियाल लीड रोल में दिखेंगे.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/06/28/dfgfg-6-2025-06-28-17-44-14.jpg)
4/7
अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'कालीधर लापता' के ट्रेलर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. मधुमिता के डायरेक्शन वाली ये फिल्म 4 जुलाई से जी5 पर अवेलेबल होगी. फिल्म में दैविक, निम्रत कौर और जीशान अय्यूब जैसे स्टार्स भी दिखाई देंगे.
/newsnation/media/media_files/2025/06/28/dgdfg-2-2025-06-28-17-44-30.jpg)
5/7
फिल्म 'आप जैसा कोई' एक रोमांटिक ड्रामा है जो 11 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही इस फिल्म में फातिमा सना शेख और आर माधवन की लव केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
/newsnation/media/media_files/2025/06/28/setset-2025-06-28-17-44-38.jpg)
6/7
'स्पेशल ऑप्स' अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है. 'स्पेशल ऑप्स 2' के साथ एक बार फिर केके मेनन हिम्मत सिंह के रोल में नजर आने वाले हैं. नीरज पांडे की ये वेब सीरीज 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी.
/newsnation/media/media_files/2025/06/28/srdrdg-2025-06-28-17-44-46.jpg)
7/7
कॉमेडियन वीर दास अपना स्टैंडअप कॉमेडी शो 'वीर दास फूल वॉल्यूम' लेकर आ रहे हैं. उनका ये शो नेटफ्लिक्स पर 18 जुलाई से स्ट्रीम होगा.
OTT Releases In July 2025
Ott Release
ott movies
latest ott movies
new ott movies
Entertainment News in Hindi
latest news in Hindi
latest entertainment news
Bollywood News in Hindi
मनोरंजन की खबरें
हिंदी में मनोरंजन की खबरें