'प्रॉम क्वीन' ये फिल्म फियर स्ट्रीट सीरीज का हिस्सा है, जो आर.एल. स्टाइन की किताबों पर आधारित है. ये टीन हॉरर ड्रामा फैंस के लिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट लेकर आएगा. ये 23 मई 2025 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स देखने को मिलने वाली है.
2/7
मलयालम हॉरर थ्रिलर 'हंट' में भवना एक फॉरेंसिक पोस्टग्रेजुएट डॉक्टर, डॉ. कीर्ति की भूमिका में हैं. वो एक लापता एनेस्थीसिया स्टूडेंट की हड्डियों के रहस्य को सुलझाती है. 23 मई 2025 ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरमा मैक्स (Manoramamax)
3/7
'अभिलाषम' ये मलयालम रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें सैजू कुरुप (Saiju Kurup) और तन्वी राम (Tanvi Ram) लीड रोल में हैं. इसकी दिल छूने वाली कहानी भारत में प्राइम वीडियो पर और विदेश में सिम्पली साउथ पर 23 मई को स्ट्रीम होगी.
Advertisment
4/7
'ट्रुथ ऑर ट्रबल' एक रियलिटी सीरीज है, जिसे यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल होस्ट करने जा रहे हैं. इस शो में कपल्स और फैमिलीज लाइ डिटेक्टर टेस्ट का सामना करते हैं. इसे आप 23 मई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टर पर देख सकते हैं.
5/7
'फॉरगेट यू नॉट' ये स्टैंड-अप कॉमेडियन चेंग ले-ले की जिंदगी पर आधारित है. वो एक स्टोर कर्मचारी के रूप में काम करती है और अपने करियर, पैसे की तंगी, टूटते रिश्तों और बुजुर्ग पिता की देखभाल के बीच जिंदगी को संभालने की कोशिश करती है. ये 23 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
6/7
'सायरन्स' (Sirens) कहानी डेवॉन की है, जो अपनी बहन सिमोन के अपने नए बॉस के साथ डरावने रिश्ते से चिंतित है.
7/7
डेवॉन अपनी बहन और बॉस के बीच दखल देती है, जिससे कई राज और तनाव सामने आते हैं. ये सीरीज सस्पेंस और इमोशन्स का शानदार मिश्रण है. इसे आप 22 मई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.