New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/14/ott-release-this-week-kuberaa-to-bhootnii-these-5-movies-and-series-are-release-prime-video-netflix-2025-07-14-17-01-02.jpg)
OTT Release This Week
/newsnation/media/media_files/2025/07/14/uuo-2025-07-14-17-10-33.jpg)
1/7
साल 2022 में रिलीज हुई अमेरिकन रोमांटिक टीवी सीरीज का तीसरा सीजन ‘द समर आई टर्न्ड प्रिटी’ 16 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बार सीरीज की कहानी बेली और उसकी मां के इर्द-गिर्द घूमेगी.
/newsnation/media/media_files/2025/07/14/iipio-2025-07-14-17-10-45.jpg)
2/7
जिन लोगों को मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्में या सीरीज देखना पसंद है, उनके लिए 17 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर ‘अनटैम्ड’ रिलीज हो रही है. ये अमेरिकी मर्डर मिस्ट्री पर बनी टीवी सीरीज है, जो योसेमाइट नेशनल पार्क पर बेस्ड है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/14/ioi-2025-07-14-17-10-54.jpg)
3/7
एक्टर के. के. मेनन की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ इस हफ्ते रिलीज हो रही है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/07/14/rtyrt-2025-07-14-17-11-04.jpg)
4/7
इस सीरीज को पहले 11 जुलाई को रिलीज किया जा रहा था लेकिन अब इसे 18 जुलाई को जियाे हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/07/14/rtyyu-2025-07-14-17-11-15.jpg)
5/7
साउथ एक्टर नागार्जुन, धनुष और रश्मिका मंदाना की एक्शन फिल्म ‘कुबेर’ पिछले महीने 20 जून में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
/newsnation/media/media_files/2025/07/14/r6r5t-2025-07-14-17-11-27.jpg)
6/7
एक महीना पूरा होने से दो दिन पहले ही ये फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार है. ‘कुबेर’ को 18 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/07/14/yutu-2025-07-14-17-11-36.jpg)
7/7
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ सिनेमाघरों में मई, 2025 को रिलीज हुई थी. अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम किया जा रहा है. ये फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो रही है.
Entertainment News in Hindi
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
new ott release this week
ott movies
latest ott movies
new ott movies
OTT Release This Weekend
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us