New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/02/ott-release-in-july-2025-kaalidhar-laapata-to-thug-life-these-7-films-and-web-series-will-be-release-2025-07-02-16-23-29.jpg)
OTT Release
/newsnation/media/media_files/2025/07/02/dfh-2025-07-02-16-30-32.jpg)
1/7
साउथ सुपरस्टार कमल हासन और तृषा कृष्णन की एक्शन फिल्म 'ठग लाइफ' पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं अब उनकी ये फिल्म कल यानी 3 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हाे रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/02/sretsdg-2025-07-02-16-30-40.jpg)
2/7
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की एक और इमोशनल ड्रामा फिल्म 'कालीधर लापता' रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ये फिल्म 4 जुलाई को जी5 पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/02/dgdfg-3-2025-07-02-16-30-49.jpg)
3/7
साउथ एक्ट्रेस प्रिया मणि की फिल्म 'द गुड वाइफ' भी 4 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/07/02/scfhfh-2025-07-02-16-30-57.jpg)
4/7
इंडिया के एक्स प्राइम मिनिस्टर राजीव गांधी की हत्या के पीछे की छिपी कहानी को उजागर करती वेब सीरीज 'द हंट: द राजीव गांधी हत्याकांड' भी रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीरीज को 4 जुलाई को सोनी लिव पर देखा जा सकेगा.
/newsnation/media/media_files/2025/07/02/sdfgdsg-2025-07-02-16-31-05.jpg)
5/7
जियो हॉटस्टार पर 'स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन' दस्तक देने के लिए तैयार है. इस सीरीज का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था.। अब इस सीरीज को 11 जुलाई को स्ट्रीम किया जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/07/02/dsgdg-2025-07-02-16-31-12.jpg)
6/7
बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन और सना फातिमा शेख की फिल्म 'आप जैसा कोई' पिछले काफी वक्त से चर्चा में है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 11 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/07/02/fdhfh-1-2025-07-02-16-31-21.jpg)
7/7
जुलाई के आखिरी हफ्ते में एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज 'मंडला मर्डर' रिलीज की जाएगी. इस वेब सीरीज को आप 25 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. सीरीज में वाणी कपूर, सुरवीन चावला और सैमी जोनस हीनी लीड रोल में हैं.
Entertainment News in Hindi
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
Ott Release
ott movies
latest ott movies
new ott movies
bollywood ott releases