/newsnation/media/media_files/2025/06/07/nCKwniDKRKffZ6pIDGEa.jpg)
जायफल Photograph: (Freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/06/07/dP4NthLkR86NUAeKtgZ6.jpg)
पीरियड्स को करे रेग्युलेट
जायफल में नेचुरल कंपाउंड होते हैं जो हार्मोनल बैलेंस को कंट्रोल करने में मदद करते हैं, जिससे यह उन महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है जिन्हें रेगुलर पीरियड्स नहीं होते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/07/4clC9I4uGyIPIcwiCDgg.jpg)
पीरियड्स के दर्द को करे कम
जायफल में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी और मसल्स को रिलैक्स करने वाले गुण पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को कम करने में मदद करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/07/vnIgNIyQV4zMKmLpZUig.jpg)
स्किन के लिए फायदेमंद
जायफल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिससे यह पिंपल्स से लड़ने में मदद करता है और स्किन में होने वाली इंफ्लेमेशन को भी कम करता है.
/newsnation/media/media_files/2025/06/07/9EvlTKOLLjyN5bR9TAZh.jpg)
हार्ट के लिए फायदेमंद
जायफल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी कंपाउंड ब्लड प्रेशर को कम करने और हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/07/qDsnKITco779zClbKW5N.jpg)
हड्डियों के लिए
जायफल में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और ऑस्टियोपोरोसिस को रोकते हैं, जो महिलाओं में बहुत आम बीमारी है.