/newsnation/media/media_files/2025/05/13/E8pnac4KPEJRGmVSNjnW.jpg)
विवेक अग्निहोत्री के बयान से मची खलबली
/newsnation/media/media_files/2025/05/13/lRbc52WmUFWooFjzh680.jpg)
‘द कश्मीर फाइल्स’ , 'द वैक्सीन' और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/13/DtDCrZp4CQKTiEUpeADj.jpg)
विवेक अग्निहोत्री ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से परेशान हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यहां निर्माता-निर्देशक जिन सितारों की पीठ पीछे बुराई करते हैं, उन्हीं के साथ काम करते हैं.यही नहीं, विवेक ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का भी जिक्र किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/13/Q8bUb9JhfWYjA390YtpU.jpg)
विवेक अग्निहोत्री ने खुलासा किया है कि इंडस्ट्री में किसी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वे रणबीर कपूर की आलोचना कर सकें. इसका मतलब है कि वह बहुत शक्तिशाली हैं. बकौल विवेक, 'औकात ही नहीं है इनकी, हिम्मत है करने की, करके दिखाएं. रणबीर की आलोचना करने वाले वे कौन होते हैं? उन्हें कोशिश करने दीजिए.'
/newsnation/media/media_files/2025/05/13/L6g9ma9WzKklbIBcJdg7.jpg)
अपनी बात को पूरा करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपको बॉलीवुड में एक भी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर का नाम बताने की चुनौती देता हूं, जो इन सितारों के बारे में बुरा-भला न कहता हो. क्या उनमें पब्लिकली कुछ भी कहने की हिम्मत है? उनमें नहीं है. इसलिए वे भुगतने के लायक हैं. दो फिर 150 करोड़ रुपये घटिया काम के, सडी हुई एक्टिंग के.'
/newsnation/media/media_files/2025/05/13/GCtDFDRearJo4gV4PdHM.jpg)
वहीं आगे विवेक अग्निहोत्री ने भी खुलासा किया कि 'उन्होंने अपनी किस्मत सितारों से जोड़ दी है और यही वजह है कि मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया.' उन्होंने उन सितारों पर भी तंज कसा जिन्होंने कुछ भी हासिल नहीं किया है, फिर भी स्टार की तरह दिखते हैं. विवेक अग्निहोत्री के इस बयान ने इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है.