/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/28/98-anaj.jpg)
अनाज
देश में एक जुलाई से जीएसटी लागू किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से इसे लागू करने के लिए पुख्ता तैयारियां की गई हैं। इस कर को लेकर लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से कमर कस चुकी है। केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय में टेलीफोन और कम्प्यूटर सिस्टम से लैस अधिकारियों की एक वॉर रूम बनाई है। यह टीम GST लागू होने के बाद लोगों को आने वाली दिक्कतों से निपटने के बारे में बताएगा।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/28/59-animal-food.jpg)
जानवरों का चारा
जीएसटी से जानवरों का चारा बाहर रखा गया है। सरकार के इस फैसले से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/28/38-fresh-milk.jpg)
ताजा दूध
सरकार ने अपने फैसले में ताजा दूध को जीएसटी से बाहर रखने का फैसला लिया है हालांकि पैक्ड दूध को जीएसटी के दायरे में रखा गया है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/28/75-fresh-fruits.jpg)
ताजा फल
किसानों को राहत देने के लिए सरकार भी पूरी कोशिश कर रही है। यही कारण है कि सरकार ने ताजे फलों पर कोई भी टैक्स न लगाने का फैसला किया है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/28/39-salt.jpg)
नमक
सरकार की कोशिश है आम उपभोग की वस्तुओं को जीएसटी से बाहर रखा जाए। जिसमें किचेन के सामान को भी इससे छूट दी जाए। इसी क्रम नमक पर भी कोई टैक्स नहीं लगाया गया है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/28/32-books.jpg)
किताब
सरकार ने किताबों पर भी कोई टैक्स नहीं लगाया है।