विश्व पुस्तक मेला (आईएएनएस)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार को विश्व पुस्तक मेले का आगाज हुआ। इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पुस्तक मेले का शुभारंभ हुआ है। यह 6 से 14 जनवरी तक चलेगा
पुस्तक स्टॉल (आईएएनएस)
प्रगति मैदान में होने वाले इस मेले में इस बार 1500 स्टॉलों पर में देशभर के 800 प्रकाशक के अलावा 40 अन्य देशों के पब्लिशर्स हिस्सा ले रहे हैं। पाकिस्तान भी मेले में आ रहा है।
लोगों की भीड़ (ट्विटर)
दिन की शुरुआत में हालांकि लोगों की भीड़ सुबह कम रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ बड़ी संख्या में लोग विविध किताबों का आनंद उठाने के लिए एकत्रित होने लगे।
चिल्ड्रन पब्लिकेशन्स (पीटीआई)
पाकिस्तान का चिल्ड्रन पब्लिकेशन्स पुस्तक मेले में हिस्सा ले रहा है। इस पब्लिशर्स के स्टॉल को भारत में उनके वितरक ही संभालेंगे।
किताबें ढूंढ़ते पाठक (पीटीआई)
नैशनल बुक ट्रस्ट की तरफ से आयोजित इस मेले में जगह की कमी के चलते इस बार काफी पब्लिशर्स को मायूसी हाथ लगी है।
यूरोपीय यूनियन विशेष मेहमान
मेले में पुस्तक लोकार्पण, विचार-विमर्श और लेखक संवाद जैसे सौ से भी ज्यादा कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। इस बार यूरोपीय यूनियन को विशेष मेहमान देश का दर्जा दिया गया है, इसलिए यूरोपीय भाषाओं की किताबें भी विशेष तौर पर देखने को मिलेंगी।