/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/03/44-apache-605.jpg)
अपाचे हेलीकॉप्टर
अपाचे एएच-64ई (Boeing AH-64 Apache) हेलीकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया गया है जिससे भारतीय वायुसेना की ताकत कई गुना ज्यादा बढ़ गई है
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/03/20-apache-helicopter.jpg)
अपाचे हेलीकॉप्टर
दुनिया का सबसे उन्नत अपाचे एएच-64ई हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल इस समय अमेरिकी वायुसेना भी कर रही है. इस हेलीकॉप्टर को लादेन किलर भी कहा जाता है
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/03/43-apache-helicopter02.jpg)
अपाचे हेलीकॉप्टर
2 सीटर अपाचे हेलीकॉप्टर में हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें लगी हैं. एक सेंसर भी लगा है, जिससे ये हेलीकॉप्टर रात में भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/03/41-apache-helicopter03.jpg)
अपाचे हेलीकॉप्टर
हेलीकॉप्टर की अधिकतम स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटे है. अपाचे हेलीकॉप्टर का डिजाइन के चलते इसे रडार पर पकड़ना मुश्किल होता है
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/03/74-apache-helicopter04.jpg)
अपाचे हेलीकॉप्टर
अपाचे दुनिया का सबसे एडवांस मल्टी रोल कॉम्बेट हेलीकॉप्टर है. भारत और अमेरिका के बीच सितंबर, 2015 में बड़ी डील हुई थी, जिसके तहत 22 हेलीकॉप्टर भारत को मिले हैं
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/03/44-apache-helicopter05.jpg)
अपाचे हेलीकॉप्टर
अपाचे करीब पौने तीन घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है. अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर लगभग 280 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भरता है. बेहतरीन डिजाइन के चलते इस हेलीकॉप्टर को रडार आसानी से पकड़ नहीं पाता
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/03/65-helicopter-925.jpg)
अपाचे हेलीकॉप्टर
अपाचे जब दुश्मन पर हमला करता है तो उसका बचना मुश्किल होता है. इससे आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप से लेकर टैंक तक तबाह किए जा सकते हैं